अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
बच्चे को अगवा कर ले जाने की फैलाई अफवाह , परेशान हुई पुलिस
कवर्धा: ग्राम कामठी में एक स्कूली बच्चे के अगवा होने की अफवाह से परेशान रही। कुकदूर टीआई सावन सारथी ने सोशल मीडिया के जरिए कथित अपहरण हुए बच्चे की जानकारी के लिए मदद मांगी। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं था। 7 साल का बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था। तभी मध्यप्रदेश से आए एक व्यक्ति ने बच्चे को रोका और कछार पारा में सब्जी बाड़ी का पता पूछा।
वह व्यक्ति उस बच्चे के परिचित वाला था। जिसके चलते बच्चे को बाइक पर बैठाकर सब्जी बाड़ी ले गया था। इधर, बच्चे के पिता को घर में जाकर किसी ने यह बता दिया कि उनके बेटे काे कोई उठाकर ले गया है। हड़बड़ाया पिता सीधे थाने पहुंचा। अपहरण की बात सुन पुलिस भी सकते में आ गई। तुरंत पुलिस ने जांच कराई, तो अपहरण की बात अफवाह निकली।