सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने जज को दी धमकी,जानिए क्या है वजह
रायपुर। उत्तराखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से रंगदारी की मांग और एक जज को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भेजने वाले का पता लगा लिया है. धमकी भरा पत्र भेजने वाला छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पत्र भेजने वाले आरोपी ने मांग पूरी नहीं होने पर 48 घंटे के अंदर जज को जान से मारने की धमकी दी थी. अधिकारी ने बताया कि सात दिन पहले उत्तराखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के कार्यालय को पत्र मिलने के बाद नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जज से कई करोड़ रुपये की मांग की थी. पत्र भेजने वाले पर अपहरण और अन्य मामलों में मुकदमा चल रहा है. उन्होंने बताया कि उसने पहले भी इसी तरह प्रमुख हस्तियों को धमकी भरे और रंगदारी मांगने वाले पत्र भेजे थे. अधिकारी ने बताया कि नैनीताल पुलिस की एक टीम सोमवार को बिलासपुर पहुंची जब प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्पीड पोस्ट के जरिए शहर से धमकी भरा पत्र पोस्ट किया गया था. टीम ने मंगलवार को धमकी भरे पत्र की पुष्टि की और जेल के कैदी से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी कैदी ने धमकी भरा पत्र भेजने की बात स्वीकार की है. इस मामले में आगे की जांच जारी है