छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

एक युवक ने की आत्महत्या , 3 आरोपी गिरफ्तार , जानिए क्या है पूरा मामला…

बिलासपुर। एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने आरोपियों से कर्जा लिया था और ये तीनों आरोपियों ने मृतक को पैसा वापस मांगने के लिए डराया धमकाया था। और युवक ने भी आकर ज़हर का सेवन किया और उसकी मौत हो हो। भयादोहन कर ब्याज की रकम वसूली करने एवं आत्महत्या के लिए दुस्प्रेरित करने वाले फरार तीन आरोपियों को पकड़ने में सकरी पुलिस को मिली सफलता। आरोपीगणों के प्रताडना से क्षुध होकर मृतक ऋषभ निगम ने जहर सेवन कर की थी आत्महत्या।

Related Articles

Back to top button