अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं दुषर्कम खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया

कवर्धा: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपुत के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर के निर्देशअनुसार प्रभारी संध्या परघनिया, प्रदेश मंत्री भावना बोहरा एवं जिला अध्यक्ष मधु तिवारी के नेतृत्व में अपर कलेक्टर दीप्ती गोते को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से सविता ठाकुर, सतविनदर पाहुजा, मती सुषमा चंद्रवंशी, विजयलक्ष्मी तिवारी, तारा मरकाम, ज्योति चंद्राकर, लता बैश, पुष्पा पांडे, रीतु देशाई, सुधा ठाकुर एवं महिला मोर्चा की बहने उपस्थित रही