पदमनाभपुर पुलिस चौकी में बढ़ रहे, जुआ,सट्टे,चोरी व चाकूबाजी के वारदातें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही जानिये मामला!



तहलका न्यूज // दुर्ग पदमनाभपुर पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार चोरी की कई वारदातें हो रही है, जिससे रोकने के लिए पूरी तरह पदमनाभपुर पुलिस विफल होती दिखाई दे रही है, सुने मकान में ताला जड़कर ढाबा खाना खाने गए परिवार के सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत सोना चांदी के जेवरात अज्ञात चोर ने पार कर दिए हैं, शिकायत पर पुलिस ने धारा 457 380 के तहत कार्यवाही किया है, पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर दुर्ग निवासी बिजनेस अमितेश जैन की पत्नी का रविवार को जन्मदिन था, परिवार के सभी लोग शाम को मकान में ताला जड़कर पोटिया स्थित ढाबा में खाना खाने पहुंचे थे, 2 घंटे बाद वापस लौटने पर उनके मकान का ताला गेट पर टूटा मिला मकान के भीतर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था, मकान के अलमारी से नगदी गायब, चोरी हुए सामानों की कीमत ₹4,00,000 आंकी गई है, बताया जा रहा है कि पदमनाभपुर पुलिस चोरी की वारदातों को रोक नहीं पा रही है, इसके पूर्व भी यहां बड़ी चोरी की घटना हो चुकी है, इस तरह पदमनाभपुर पुलिस और पेट्रोलिंग की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है, उक्त थाना क्षेत्र में लंबे समय से बोरसी के एरिया में भी सट्टे का बड़ा कारोबार जारी है, इस पर पाबंदी लगाने में पदमनाभपुर पुलिस को कई बार मीडिया और जनता ने अवगत कराया मगर अभी तक कोई कार्यवाही करते दिखाई नहीं दी है ?