अन्य ख़बरेंजुर्मदुर्ग जिला

सुपेला पुलिस की लापरवाही से 302 का आरोपी फरार जानिये मामला!

तहलका न्यूज// भिलाई, सुपेला पुलिस जिस तारकेश नाम के युवक को जुआ खिलवाने का आरोपी समझती थी पुलिस, वह हत्या का आरोपी निकला, उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पति की यूपी में हत्या कर दी, इसके बाद सुपेला थाना क्षेत्र में ही धड़ल्ले से किराय के मकान में प्रेमिका दूसरी पत्नी बनाकर रह रहा था, आरोप है कि सुपेला पुलिस को इस बात की जानकारी थी, इसके बाद भी वह आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही थी, रविवार को जब उत्तर प्रदेश पुलिस उसे पकड़ने पहुंची तो हड़कंप मच गया।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस तारकेश नाम के युवक को पकड़ने आई थी, वो उस समय छठ की ड्यूटी में थे, यूपी पुलिस तारकेश की दूसरी पत्नी आमना खातून को अपने साथ ले गई है, उसके खिलाफ यूपी में कोई हत्या का आरोप है, सुपेला टीआई ने इसके आगे जानकारी होने से मना किया, सूत्रों से जब इस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि आरोपी आमना खातून और उसका पति शमसेर अली (जिसकी हत्या की गई) दोनों भिलाई के फरीद नगर में रहते थे, इसके बाद टीम ने शमसेर अली के पिता लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू से बात की,
लल्लू ने बताया कि उनका पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला के सिराथू थाना क्षेत्र अंतर्गत थोंद में है, उन्होंने अपने बड़े बेटे शमसेर अली की शादी गांव की लड़की आमना खातून से की थी। शमसेर ट्रक चालक था, और अपनी पत्नी के साथ भिलाई फरीद नगर में ही रहता था, तारकेश आदतन अपराधी है, उसने आमना को अपने प्यार में फंसा लिया, लगभग डेढ़ साल पहले तारकेश आमना को भगाकर ले गया, इसकी शिकायत भी परिजनों ने सुपेला थाने में दर्ज कराई थी, शमसेर आमना को किसी भी कीमत में लाना चाहता था, इसी के चलते आमना और तारकेश ने शमसेर अली को मौत के घाट उतार दिया।
यूपी के जंगल में मारकर फांसी में लटका दिया था, शमसेर को
लाल मोहम्मद ने बताया कि आमना को भगाकर ले जाने के बाद शमसेर और तारकेश के बीच कई बार विवाद हुआ, इसके बाद तारकेश ने कहा उसकी पत्नी यूपी में उसके गांव में है आकर ले जा, लगभग एक साल पहले शमसेर अली यूपी अपने गांव पहुंचा, वहां आमना ने उसे जंगल झाड़ी वाले क्षेत्र में मिलने बुलाया, इसके बाद गांव के अपने दो पुराने प्रेमियों और तारकेश के साथ मिलकर शमसेर की हत्या कर दी, और लाश को पेड़ में फांसी से लटका दिया, अगले दिन सिराथू पुलिस ने लाश के पास शमसेर का ड्राइविंग लाइसेंस मिला और उसके सहारे उसके परिजनों को जानकारी दी गई, बाद में पीएम रिपोर्ट आई तो पता चला कि शमसेर की हत्या करके फांसी पर लटकाया गया है, इसके बाद यूपी पुलिस ने तारकेश, आमना और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, तब से लेकर आज तक तारकेश भिलाई में ही आमना के साथ रह रहा था।
जानकारी के बाद भी सुपेला पुलिस नहीं कर रही थी गिरफ्तार
शमसेर अली के परिजनों का कहना है कि आमना के भगाकर ले जाने का मामला सुपेला पुलिस में पहले से दर्ज था, इसके बाद यूपी पुलिस एक बार और यहां आ चुकी है, तारकेश द्वारा हत्या करने की बात सुपेला पुलिस को पता थी, लेकिन उसने कभी उसे गिरफ्तार नहीं किया, सुपेला पुलिस तारकेश को एक दो बार जुआ खिलवाने और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, उसके बाद वह जमानत लेकर फिर से बाहर आ गया और खुलेआम सुपेला थाना क्षेत्र में ही आरोपी पत्नी आमना के साथ रह रहा था।
सुपेला पुलिस की लापरवाही से फरार हुआ आरोपी ऐसा आरोप लग रहा है कि सुपेला पुलिस का एक सिपाही और तारकेश की अच्छी दोस्ती है। उसके गैरकानूनी कार्यों को आगे बढ़ाने में भी उस सिपाही का सहयोग रहता है, ऐसा कहा जा रहा है कि तारकेश के फरार होने में भी कहीं न कहीं सुपेला पुलिस की लापरवाही है, जिस समय यूपी पुलिस उसे पकड़ने आई वह जुए की फड़ में था, सुपेला और यूपी पुलिस उसे छठ घाट और उसके दोनों घरों में तलाश रही थी। इसी दौरान सूचना पाकर तारकेश फरार हो गया।
पहली और दूसरी पत्नी दोनों के साथ रहता था आरोपी
हत्यारोपी तारकेश पहले से शादीशुदा है, पहली पत्नी के होते हुए भी उसने दूसरी शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया और उसके पति को मौत के घाट उतारकर भिलाई रह रहा था, पहली पत्नी जहां पुराने घर में रहती थी तो वहीं दूसरी पत्नी को शांति नगर में किराय के मकान में रखे हुए था।
बाईट :— दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

Related Articles

Back to top button