कबीरधाम जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मार्ग हत्या के प्रकरणों में जप्त विसरा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भू-विलीन किया गया।

कवर्धा: जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकमनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोतवाली, पिपरिया संजय ध्रुव के द्वारा अपने अपने अनु विभाग में मर्ग हत्या के मामलों में न्यायिक प्रक्रिया हेतु जप्त किये गये विसरा का एफ.एस.एल. टीम के जांच के उपरांत थानों में जमा विसरा का पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना करा भू-विलीन किया गया। जिसमें थाना पंडरिया के- 54, थाना पांडातराई के 36, थाना कुकदुर के -21, थाना कुंण्डा के-04, चौकी दामापुर के -10, थाना कोतवाली का 29, चौकी बाजार चारभाटा का 01, पिपरिया का 24 चौकी दशरंगपुर का 04 (कुल-183) मर्ग हत्या के थानों में जप्त विसरा का विधि विधान से पूजा अर्चना करा भू-विलीन कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।