छत्तीसगढ़ स्पेशलबालोद जिला

पांच माह पुराना कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी, लापता लाइनमैन कि मौत

बालोद | बालोद जिले कि झलमला से खबर आई है कि मंगलवार शाम 6.30 बजे झलमला के घोटिया चौक स्थित निर्माणाधीन मकान में 64 वर्षीय महेश राम साहू का पांच माह पुराना कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक पूर्व लाइनमैन साहू 17 सितंबर से लापता थे। जिनका कंकाल उनके घर के नए मकान में ही मिला है। मृतक के बेटे तोषण कुमार ने बताया कि नए मकान में पिता अकेले ही रहते थे। हम सुबह-शाम भोजन लाकर छोड़ते थे।विश्वकर्मा पूजा के दिन से लापता थे। आज नए मकान में आये तो टंकी में शव मिला। टीआई ने बताया कि बुधवार को फॉरेंसिक टीम के आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी। तब तक दरवाजा को लगा दिया गया है।पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल में लग गई है|

Related Articles

Back to top button