देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर हुआ एकता दौड़ का आयोजन

रायपुर। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज कलेक्टोरेट चौक से तेलीबांधा चौक तक एकता दौड़ आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ भुरे ने हरी झंडी दिखा कर एकता दौड़ का आरंभ किया। मुख्यमंत्री ने किया याद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सर्वाेच्च देशभक्ति, दृढ़ इच्छा शक्ति, दृढ़ विश्वास और साहस के लिए जाने जाते हैं। देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अग्रणी भूमिका थी। उन्होंने देश के एकीकरण और अखण्ड भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया। उनकी याद और सम्मान में हर साल उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।



