छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को छतीसगढ़ अंदाज में बधाई , जिसे पढ़कर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी

रायपुर।  छत्तीसगढ़ियों की बोली-भाषा का अपना एक अलग ही अंदाज होता है। यहां किसी को बधाई देने का या किसी चीज की खुशी मानाने का भी गजब अंदाज होता है। सोशल मीडिया ट्रेंड होने वाले छत्तीसगढ़िया मीम्स की भी क्या ही बात करें, ये लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाए हुए हैं, ये मीम्स लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। इन्हीं ट्रेंड होने वाले मीम्स के चलते हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कका के नाम से जाने जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा नमूना इन दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस तस्वीर में रोचक अंदाज से एलेन मास्क को ट्विटर खरीदने की बधाई दी गई है। दरअसल इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ का पेज नामक एक ट्विटर यूजर ने ‘भांचा’ एलन मस्क  को ट्वीटर के मालिक बनने पर गाड़ा-गाड़ा बधाई देकर पेश किया है। अब इस यूजर से किस नाते उन्हें भांजा कहा वो तो वे ही जाने। बधाई वाली वॉल पेंटिंग की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा बटोर रही है। वहीं,  44 अरब डॉलर में ट्विटर का सौदा करने के बाद से ही एलन मस्क चर्चा में है। ट्विटर खरीदने के साथ ही उन्होंने एक के बाद एक अधिकारियों को फायर कर दिया है। इसमें सीईओ पराग अग्रवाल से लेकर सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा प्रमुख विजया गड्डे शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button