Uncategorizedअपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की छंटा बिखरेगी

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को कवर्धा के आचार्य पंथ गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मैदान में राज्योत्सव मेला का आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव के मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर होगी। एक दिवसीय राज्योत्सव मेले में इस बार छत्तीसगढ़ की कला-सांस्कृतिक पर आधारित खुबसुरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखरेगी। राज्योेत्सव मेले में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था का अदभूत संगम की झलक दिखाई देगी। राज्योत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मेले स्थल पर लगभग पचास स्टॉल बनाए जाएंगे, जिसमें शासकीय विभागों की लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, बैकर्स के अलावा अन्य निजी उद्यमी को आगे बढ़ाने को अवसर भी दिए जाएगें। कलेक्टर ने आयोजन स्थल ग्रामीण अर्थव्यस्था पर आधारित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गोधन न्याय योजना, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री हाट-बाजार, सुपोषण अभियान, धन्वतरी मेडकल स्टोर्स, जैसे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए है। राज्योत्सव का आयोजन मेले के स्वरूप में होगा, इसके लिए मेले स्थल पर की विशेष साफ-सफाई,पर्याप्त बिजली रौशनी की व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।  इस सास्कृतिक कार्यक्रमों में बिलासपुर से कलाकार जी उमा महेश संगीत संध्या की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद  प्रतिमा बारले अपने लोक गायन पंडवानी के माध्यम से महाकाब्य महाभारत कथा पर अधारित अपनी प्रस्तुति देंगी। परसा के फूल और प्रमुख कार्यक्रम लोकरंग अर्जुंदा की प्रस्तुति होगी।

 

Related Articles

Back to top button