छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
चलती ट्रेन से गिरा यात्री के 42 हज़ार का फ़ोन
रायपुर। चलती ट्रेन से गिरा यात्री का फोन आरपीएफ ने ढूंढ निकाला. दुर्ग-विशाखापट्नम पैसेंजर में रायपुर से टिटलागढ़ यात्रा कर रहे यात्री निर्मल शर्मा ट्रेन के गेट के पास फोन में बात कर रहे थे. फोन लाखोली स्टेशन के पास ही पहुंचने वाली थी कि कही झाड़ियों में फोन गिर गया. जिसकी सूचना यात्री ने रेलवे स्टेशन में मौजूद आरपीएफ स्टॉफ को दी. फोन की कीमत करीब 42 हजार रूपए थी. यात्री की शिकायत पर चौकी प्रभारी तरुणा साहू और लखोली कैंपिंग ड्यूटी स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल एस के कुर्रे और कॉन्स्टेबल अजीत कुमार सिंह ने लखोली के होम सिग्नल पर जाकर सर्च किए वहां पर ट्रैक के पास झाड़ियों में फोन प्राप्त हुआ. जिसके बाद ये फोन यात्री को सकुशल लौटाया गया.