छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

वकील ने किया मर्डर: सिर पर मारी लोहे की रॉड, खून से लथपत पड़ी लाश

रायपुर:  एक वकील ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। उसने लोहे की रॉड पत्नी और सास के सिर पर मारी, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। यह मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके का है।

रिंग रोड से लगे मैना रेस्टोरेंट के पीछे बनी रिहायशी कॉलोनी में यह कांड हुआ है। वकील अपने परिवार के साथ यहीं रह रहा था। जानकारी के मुताबिक वकील का नाम सौरभ उपाध्याय है।

जांच से जुड़े अफसरों ने बताया कि सौरभ अपनी पत्नी मनीषा और सास रमा के साथ रह रहा था। आए दिन परिवार के बीच कई बातों को लेकर विवाद भी हुआ करता था। गुरुवार की दोपहर तीनों के बीच बहस बढ़ गई। झुझलाकर सौरभ ने लोहे की रॉड से पत्नी और सास पर हमला कर दिया। महिलाओं की चीखें सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने झांक कर देखा तो इस वारदात का पता चला फिर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया।

सौरभ ने हमला करते वक्त कुछ नहीं सोचा और सीधे अपनी पत्नी और सास की जान ले ली। मगर जब दोनों के सिर से खून से छिटककर फर्श पर बिखरा और दोनों गिर पड़ीं तो उसे अहसास हुआ कि उसने क्या किया है। लाशों के पास बैठकर सौरभ रोने लगा, इधर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दे दी थी। फौरन मौके पर डीडी नगर थाने की टीम पहुंची और सौरभ को हिरासत में ले लिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस सौरभ से पूछताछ कर रही है। जल्द ही और भी खुलासे होंगे।

 

Related Articles

Back to top button