अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: ग्राम घुटरकुंडी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बच्चों को पारंपरिक खेलों की जानकारी मिलेगी
पंडरिया: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम घुटरकुंडी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक अंतर्गत संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राजीव गांधी युवा मितान क्लब जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल को आगे बढ़ने के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर पंचायत संकुल में खेल खुद की प्रतियोगिता की जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहे है। ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। खेल से शारीरिक व मानिसक लाभ होता है। इस कार्यक्रम में भागवत टंडन, प्रभात पात्रे, आशु साहू, संकुल के सभी पंचायत के सरपंच, सचिव रोजगार सहायक व शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।