छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

प्रेमी के साथ नवा रायपुर घुमने गई युवती की घर लौटी लाश

रायपुर: एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है। लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ नवा रायपुर घूमने गई थी, मगर वंहा से उसकी लाश लौटी, इस मामले को लेकर युवती के परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और लड़की के प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की जा रही है।

युवती के बॉयफ्रेंड ने घायल हालत में उसे तेलीबांधा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हो गए। ये सभी हंगामा करने लगे। युवती के बॉयफ्रेंड और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी की खबर है।  इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर सकती है ।

रायपुर के सिलतरा इलाके में रहने वाली 24 साल की मोनिका यादव भनपुरी में रहने वाले 28 साल के वाहिद अली से प्यार करती थी। कुछ समय से दोनों के बीच रिश्ता रहा। युवक लड़की से मारपीट भी किया करता था। मोनिका यादव रायपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में काम भी करती थी। कुछ वक्त पहले लड़की का युवक के साथ झगड़ा भी हुआ था। वाहिद-मोनिका से मिलने उसके ऑफिस पहुंच गया ।

दोनों के बीच बहस भी हुई। काफी देर तक वाहिद बैंक में ही रहा जब वो मानने को राजी नहीं हुआ तो युवती उसके साथ जाने को तैयार हो गई। यहां से दोनों नवा रायपुर के लिए निकल गए थे।

नवा रायपुर में बाइक पर राइड करने के दौरान मोनिका पिछली सीट पर बैठी थी। वो अचानक गिर गई जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। वाहिद मोनिका को बालको अस्पताल लेकर गया। लेकिन यहां से उसे तेलीबांधा के प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया और यहीं मोनिका की माैत हो गई।

मोनिका की मौत की खबर सुनकर परिजन और बजरंग दल के नेता अस्पताल पहुंच गए थे। अस्पताल के बाहर जय जय श्रीराम के नारे लगे। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वाहिद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर शोर मचाया। आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी । पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हटाकर युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में कार्रवाई न होने पर बजरंग दल के नेताओं ने रायपुर शहर में विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली है।

Related Articles

Back to top button