अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग नगर निगम की स्वच्छता दीदियों ने एक हाथ में झाड़ू, दूसरे हाथ में “मतदान जरूर करें” की तख्तियां लेकर लोगो को किया जागरूक

मतदताओं को दिया हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र

तहलका न्यूज दुर्ग// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋचा प्रकाश चौधरी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान जागरूकता अभियान की कड़ी मे निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर के दिशा निर्देश में नगर निगम दुर्ग की स्वच्छता दीदियां भी जागरूकता के लिए कदम बढ़ा रही हैं। पौ फटते ही सूर्य की प्रथम किरणों के साथ नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर एवं स्वीप वॉलंटियर डॉ पाणिग्राही ने वार्ड नंबर 43 के स्वच्छता दीदियों के साथ मतदाता जागरूकता का एक नवाचारी कार्यक्रम शुरू किया। स्वच्छता दीदियों ने “एक हाथ में सफाई के लिए झाड़ू तो दूसरे हाथ में मतदान जरूर करें ” लिखी तख्ती थामें “सबसे पहले मतदान, उसके बाद दूसरा काम” के नारे लगाए। डॉ पाणिग्राही ने बताया यह ऐसा समय होता है जब लोग बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा, वरिष्ठ जन सभी मॉर्निंग वॉक के लिए जाते रहते हैं तो कुछ लोग मॉर्निग वॉक से लौटते रहते हैं। ऐसे समय में मतदान जागरूकता संदेश बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा जा सकता है। कुछ लोग तो नारे सुनकर व तख्तियां देखकर कौतूहल वश आ पहुंचे और शामिल हुए। स्वच्छता सुपरवाइजर अनिल रत्नाकर, आलोक हेला की सहभागिता के साथ मतदान संकल्प एवं नारे लगाते हुए मतदान की अपील का एक अच्छा संदेश लोगों के बीच पहुंचाया गया। स्वच्छता दीदी एवं आने जाने वाले लोगों को हल्दी पीला चावल युक्त नेवता पत्र दिए गए। डॉ. पाणिग्राही ने बताया मतदाता जागरूकता का यह क्रम अन्य वार्डों में भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button