तेज रफ्तार बस ने भेड़-बकरियों के झुंड को कुचला, लोगों ने किया चक्का जाम

बिलासपुर: एक तेज रफ्तार बस ने भेड़-बकरियों के झुंड को टक्कर मार दी। बस से कुचलकर 10 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। भेड़-बकरियां नेशनल हाईवे पार कर रहीं थीं, उसी समय अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मारी। हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
कोनी क्षेत्र के सेंदरी निवासी शानू उर्फ अक्षय पाल (17) बकरी पालन करता है। वो अपनी और गांव के किसान की 100 भेड़-बकरियों को रोज की तरह चराने के लिए बंधवा तालाब की ओर गया था। जब भेड़-बकरियों को चराकर वापस लौट रहा था, तभी सेंदरी-कछार मोड़ पर रतनपुर की ओर से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। ये सभी मवेशी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे को पार कर रहे थे। बस की चपेट में आकर 10 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद बकरियों को देखकर चरवाहा अक्षय पाल शोर मचाने लगा। इधर हादसे के बाद बस रोकने के बजाए आरोपी चालक तेजी से बिलासपुर की तरफ भाग निकला। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी समझाया। तब जाकर लोग शांत हुए हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।