आश्रम में बैगा बच्चों के चावल में मिली इल्ली (कीड़ा)
पंडरिया: बालक आश्रम नेउर में बैगा बच्चों के खाने के लिए मिले चावल में इल्ली व जाले लगे मिले। नायब तहसीलदार भूपेन्द्र टानेडकर जांच के लिए बालक आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों से चर्चा की। बच्चों ने बताया कि पहले उन्हें नाश्ता नहीं मिलता था। शिकायत के बाद मिलना शुरू हुआ है।
बच्चों से चर्चा के बाद नायब तहसील टानेडकर आश्रम के रसोई घर में जाकर जांच किए। इस दौरान बच्चों के खाने के लिए रखे गए चावल में इल्ली (कीड़ा) और जाले लगे मिले। इस पर अधीक्षक भूपेंद्र सुनहले को फटकार लगाई गई। तभी वहां उपस्थित रसोइया नोहर मांडले, जो अधीक्षक का रिश्तेदार भी है, उसने कहा कि बच्चों के लिए अलग से चावल रखे हैं। उसे भी जाकर देखा गया, तो इल्ली पाया गया।
कुकदूर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए आए मुख्यमंत्री ने पंडरिया में समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान अधीक्षक को हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक आदिम जाति विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।