अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा : कलेक्टर आदेश का अव्हेलना जनचौपाल में कई विभाग के अधिकारी नदारद रहे

प्रचार प्रसार की कमी से जनचौपाल में नही पहुँच रहे लोग

कवर्धा, बोड़ला । जिला प्रशासन के मुख्या जनमेजय महोबे के निर्देशन में जिले के चारो ब्लॉक मुख्यालय पर जनता को किसी तरह की समस्या न हो और कवर्धा जिला का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण जिला मुख्यालय आने में जनता को काफी दिक्कत होती हैं जिसे देखकर जनचौपाल हर गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक लगाने का ब्लॉक मुख्यालय में निर्णय लिया गया, जिसमे आमजनता की परेशानी या समस्या का निराकरण त्वरित हो सके ,लेकिन बोड़ला जनपद पंचायत में कुछ और ही चल रहा है ब्लॉक के मुख्या जनपद सीईओ मनीष भारती खुद ही गायब रहते हैं तो अन्य विभाग के लोग गायब रहेंगे ही कुछ ऐसे ही हुआ है 13 अक्टूबर कब जनचौपाल में 5 विभाग के कर्मचारी ही उपस्थित रहे और अधिकारी तो आते ही नही है,लेकिन शेष विभाग के अधिकारी क्यो नही आते हैं सोचने की विषय है।

जनचौपाल कब से लगाना शुरू हुई,और कितने आवेदन मिले – 18 अगस्त को 1 आवेदन प्राप्त हुआ, 25 अगस्त को 4 आवेदन प्राप्त हुआ, 1 सितम्बर को 3 आवेदन, 8 सितम्बर को 4 आवेदन, 15 सितम्बर को 1, आवेदन, 22 सितम्बर को 0 आवेदन, 29 सितम्बर को 2 आवेदन, 13 अक्टूबर को 1 आवेदन प्राप्त हुआ, लेकिन इन सभी आवेदन पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नही किया गया है तो फिर जनचौपाल लगाने से क्या मतलब हुआ,गरीब आदिवासी क्षेत्र के लोगो को बेकूब बनाने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही जिला कलेक्टर को करनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button