
बालाघाट। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया, इस पुण्य अवसर पर देश में अलग-अलग स्थानों पर भव्य रूप से आयोजन हुए उसी तारतम्य में बालाघाट भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे के द्वारा भी बालाघाट की जीवनदायनी मां वैनगंगा नदी तट पर दीपदान कर बाबा महाकाल की आराधना की गई।
सुखदेवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धर्म उत्सव के पावन पर्व पर हमारे द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी कर मां वैनगंगा के तट पर शंकर घाट स्थित शिवालय मंदिर पर दिप जलाकर रोशनी की गई और जलाभिषेक किया गया। जिसके पश्चात पूज्य माँ वैनगंगा की पुजा अर्चना के पश्चात दीपदान किया गया और बालाघाट भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर ग्यारह दीपक जलाएं,श्रद्धा भाव से महाकालेश्वर की वंदना की। उन्होने कहा की नगर के काली पुतली चौक स्थित हनुमानजी मन्दिर में महाकाल लोक उज्जैन से लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखा गया। इस पुन्य कार्यकम में भाजपा युवा मोर्च जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र सुहागपुरे, गुरुदत्त तुरकर, चन्द्रकान्त जयसवाल, अजय आशोले, मुन्ना धुवारे,संजय भौरजार सहित अन्य की उपस्थिती रहीं।