छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्यवाही , चार लोग गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से मनी लांड्रिंग मामले में चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई में अब तीन लोगों को हिरासत मेंले लिया गया है. इनमें आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं. ईडी हिरासत में लिए तीनों आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में आज पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर, अजय नायडू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़, देवेंद्र नगर में रहने वाले सीए वियज मालू, कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल, कोयला व्यपारी जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पार्टनर नवनीत तिवारी, शराब कारोबारी अमोलक भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा था.

इसके अलावा ईडी की टीम ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक और विकास निगम के एमडी जेपी मौर्य, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई के ठिकानों पर दबिश दी थी.

 

 

Related Articles

Back to top button