अन्य ख़बरेंअपना जिलाजुर्मदुर्ग जिला

आंगनबाड़ी सहायिका और उसके बेटे को चाकू से प्राणघातक हमला करने की कोशिश जानिये मामला?

तहलका न्यूज दुर्ग // मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य नगर में मकान निर्माण कार्य चल रहा था, घर के पास सड़क पर गिट्टी रखने के विवाद को लेकर आरोपियों ने मिलकर आंगनबाड़ी सहायिका और उसके बेटे को चाकू और डंडे से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्र. 360/22 धारा 294,506, 324,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है आपको बता दे की प्रार्थी वार्ड नंबर 20 आदित्य नगर निवासी नीलिमा मानिकपुरी का मकान निर्माण का कार्य चल रहा है जिसका गिट्टी सड़क पर पड़ा हुआ था इस दौरान पड़ोसी करण सिंह ,कृष्णा सिंह समेत अन्य युवकों ने मिलकर गिट्टी को लेकर नीलिमा और नानक दास मानिकपुरी से विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने मिलकर महिला के जांघ में चाकू मार कर हमला कर दिया उसके बाद नानक पर भी डंडा चाकू से मारपीट कर मौके से फरार हो गए आसपास के लोगों ने घायल मां बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया वही प्रार्थी ने शिकायत के लिए मोहन नगर थाना का सहारा लिया किंतु 3 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद उसके खिलाफ अपराध कायम नहीं हुआ । प्रार्थी ने लगभग 3 घंटे मोहन नगर थाना के चक्कर काटे । तभी कुछ देर बाद
मीडिया कर्मी की पहुंचने के बाद मोहन नगर पुलिस ने प्रार्थी के तरफ से हस्तक्षेप किया और पुलिस ने कार्यवाही के लिए एफ आई आर भी दर्ज किया। फरार आरोपी पीड़ित का पड़ोसी बताया जा रहा है थाना मोहन नगर के इस क्षेत्र में रहने वाले आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े महिला पर हमला कर दीया इसके अलावा उसके बेटे के सिर पर भी गंभीररूप से प्राणघातक हमला किया जिससे पीठ ,पैर,सर पर गंभीर चोट आई, मारपीट करने वाले युवक भाजपा कार्यकर्ता होना बताया जा रहा है इस दौरान प्रभारी सीएसपी शिल्पा साहू ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही किया है आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी ।

Related Articles

Back to top button