अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

बिजली विभाग के जांबाज कर्मियों ने बांध के अंदर जाकर लाइन को किया अटेंड

कवर्धा, बोडला उपसंभाग के अंतर्गत आने वाले लगभग 155 गांव बिना बिजली के ब्लैक आउट से विगत दिनों से थे परेशान, लगातार संघर्ष करके कर्मचारियों ने लाइन को दुरस्त किया।
चूंकि लाइन सिंहानपुरी गांव के समीप बांध के ऊपर से गुजरा हुआ है जहां पानी 8 फीट ऊंचाई तक भरा हुआ है जिसमें सभी कर्मचारी तैरकर खंभे तक पहुंचे और फॉल्ट को सुधार किया।
तब जाकर उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंची। जिसमे बिजली विभाग के कर्मठ कर्मी लवकेश जांगड़े , शोभा साहू, गोविंद पैकरा , भीष्म साहू एवम आनंद साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button