अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

कवर्धा: आवास योजना का झोलझाल, कागजो में पूर्ण धरातल में गोल

कवर्धा : पी एम आवास बरसो से अधूरे, बैगाओं में काफी नराजगी

बोड़ला और पंडरिया के सीईओ के जानकारी में होते हुए भी अब तक बेघर है आदिवासी

कवर्धा, कबीरधाम जिला बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बोड़ला और पंडरिया विकास खंड आता है जहाँ बैगा जनजाति समुदाय के अति गरीब परिवार के लोग निवास करते हैं इन गरीब परिवार के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण योजना निकली है जो प्रधानमंत्री आवास योजना है ।

आवास योजना में झोलझाल

  • कबीरधाम जिले के आदिवासी व बैगा बाहुल पंडरिया एवं बोडला विकासखण्ड के सूदूर वनांचल क्षेत्रों में बरसों से अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक दिवसीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम के चलते अधिकारी में डर बना हुआ है जिसके कारण दिखाने के लिए और मुख्यमंत्री के पास शिकायत न हो करके कुछ आवास निर्माण कार्य शुरू किया गया है ।

बैगा आदिवासी होने से विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा हितग्राहियों में अधूरे आवास दो तीन वर्षों से पूरा होने की आस जागी हैं, लेकिन उन ठेकेदारों का क्या जो आवास योजना से गरीबो को बेघर किया है,
विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों के आवास का निर्माण कार्य बरसों से रूक जाने की शिकायत लगातार हो रही हैं
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बैगाओं के अधूरे आवास और निर्माण कार्य में हुई विलंब की पूरी जानकारी होते हुए भी कोई कार्यवाही नही किया गया था । बरसों से अधूरे आवास कार्य पुर्ण नहीं होने पर संबंधित जनपद सीईओ पर कडी नाराजगी जताई गई, उनका यह भी कहना है कि स्वीकृत पीएम आवास को पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता में है।

बोड़ला जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़वाही, बेंदा,अंधरी कछार, केसमर्दा,कुकरा पानी, जैसे अन्य पंचायतों का भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है और आनाधिकृत रूप से ठेकेदारों निर्माण कार्य कराने को लेकर बेंको में हितग्राहियों का हस्ताक्षर करा कर रुपये निर्माण कार्य के लिये ले लेते हैं लेकिन आवास हितग्राहियों का कार्य नही कराते हैं, जिसमे कुछ जनप्रतिनिधियों भी शामिल हैं उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध क्यो नही हुआ है । प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा नहीं करने पर ठेकेदारों के विरोध दर्ज एफ.आई.आर किया जाना चाहिए।

जनपद पंचायत पंडरिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ देने की शिकायत जिला स्तर पर लगातार ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है फिर भी अब तक शिकायत का निराकरण नही किया गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम भेट मुलाकात के डर से जनपद पंचायत पंडरिया को निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत द्वारा जांच दल गठित किया गया। जांच दल मौके पर जाकर उपस्थित शिकायत कर्ताओं से जानकारी ली गई जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत बिरहुलडीह, सेंदुरखार, कांदावानी के बैगा आदिवासियों के आवास निर्माण का कार्य हितग्राहियों द्वारा ठेकेदार को दिया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा था। जाच में बैगा आदिवासियों ने लिखित में आवेदन प्रस्तुत कर इसकी जानकारी दी। इस आधार पर जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी आरक्षी केंद्र कुकदुर को पत्र प्रेषित कर विभिन्न ठेकेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कारवाही के लिए कहां फिर अचानक से ये सब क्यो किया जा रहा है इतने बरसो से अधूरे आवास योजना फिर क्यों पड़े हुये थे ये सब जांच की विषय है, कुल मिलाकर देखा जाए तो बोड़ला और जनपद सी ई ओ और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आ रही है,जो प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले उन सभी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button