छत्तीसगढ़ स्पेशल

रेलवे कर्मचारी ने की ख़ुदकुशी , मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट

डोंगरगढ़। टिकरा पारा निवासी रेलवे कर्मचारी विजय नेताम की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। सुसाइट नोट में विजय नेताम ने शहर के नामी लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर रेलकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्थानीय विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल मृतक के घर पहुंचे और पूछताछ की।

परिजन ने मृतक का सुसाइड नोट की एक कॉपी भी विधायक को सौंपा। जिसमें विजय ने अपने मौत की वजह का उल्लेख किया है। घटना के दिन पुलिस ने घर के सदस्य से सुसाइड नोट बरामद किया था। सुसाइड नोट को सार्वजनि न करते हुए हैंडराइटिंग मिलाने की बात कहकर जांच में लिया गया। लेकिन विधायक के सामने परिजनों ने बयान दिया और उसमें उन्होंने कहा है कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम है, वे मृतक को लगातार पैसे के लिए प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से विजय मानसिक रूप से परेशान था। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पिताजी ने शहर के बड़े रसूखदार परिवार से कर्ज लिया था। जिसे विजय ब्याज सहित चुका रहा था। पूरी राशि ब्याज सहित देने के बाद भी रसूखदार लगातार परेशान करते रहे। प्रताड़ना से तंग आकर रेलकर्मी ने  घर के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 

Related Articles

Back to top button