कबीरधाम विशेष

जिला नामदेव समाज ने मोहमद अकबर को मीटिंग कर भवन स्वीकृति पर जताया आभार

नामदेव समाज का कामकाजी बैठक सम्पन्न हुआ

कवर्धा । कवर्धा के स्थानीय रेस्टहाउस में नामदेव समाज की कामकाजी बैठक किया गया कार्यक्रम का शुरुवात संत नामदेव महराज भगवान विठ्ठल के पूजन अर्चना के कर कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए, मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा हुआ जिसमें मोहम्मद अकबर वन मंत्री द्वारा 10 लाख के सामाजिक भवन की स्वीकृति करने पर उन्हें समाज के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।उसके बाद ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों ने जो जमीन उपलब्ध कराई उनके लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया अंत में सभी सदस्यों ने उक्त जमीन पर भवन के निर्माण को लेकर एक दुसरे को भी बधाई देते रहे ,मीटिंग में आने के लिए सभी का आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने करते हुए मीटिंग समापन की घोषणा की बैठक में नामदेव समाज के वरिष्ठ गण और युवा साथी रवि शंकर नामदेव, कैलाश नामदेव, चंद्र कुमार नामदेव, सुरेश नामदेव पिपरिया, शेखर नामदेव पिपरिया ,मनोज नामदेव, विजय नामदेव, राजेंद्र नामदेव, बसंत नामदेव बोडला ,जितेंद नामदेव,मनोज नामदेव,सुनील आनद नामदेव पिपरिया, हरीश नामदेव, बिहारी लाल नामदेव, सुरज नामदेव भोरमदेव,धर्म राज नामदेव, राजू दीप्ति टेलर, कृष्ण कुमार नामदेव बोडला, गोलू नामदेव सभी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button