अन्य ख़बरेंअपना जिलादुर्ग जिला

पॉवर कम्पनी ने 09 से 18 एवं 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कर्मियों को दी सौगात!

दुर्ग क्षेत्र के 14 विद्युत कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभ, 08 कर्मचारियों को किया गया पुनर्पदनामित!

तहलका न्यूज दुर्ग // 07 अक्टूबर 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र अन्तर्गत सभी विभागीय संभागों में पदस्थ 14 विद्युत कर्मियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया गया है। इसी कड़ी में 08 कर्मचारियों के पद को चार वर्षों की लगातार संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर पुनर्पदनामित किया गया है।
मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र एम.जामुलकर द्वारा जारी आदेशानुसार 09 वर्षीय नियम के तहत प्रथम विकल्प पर परिचारक श्रेणी-दो (लाइन) राजू निर्मलकर, टेकराम साहू एवं भुनेश्वर प्रसाद साहू, 18 वर्षीय नियम के तहत द्वितीय विकल्प पर भृत्य सुशील कुमार साहू तथा 25 वर्षीय नियम के तहत तृतीय विकल्प पर परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) श्री टी.धर्मा राव, कुमार निर्मल, पीतम लाल उक्के, मेदिनी कुमार साहू, योधा दास साहू, परमेश्वर चन्द्राकर, कृष्ण कुमार साहू, संजय कुमार गोस्वामी, परमेश्वर शर्मा एवं विष्णु शंकर देशमुख को उच्च वेतनमान प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में 08 परिचारक श्रेणी-तीन (लाइन) को चार वर्षों की लगातार संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर परिचारक श्रेणी-दो (लाइन) के पद पर पुनर्पदनामित किया गया है, जिनमें अरुण कुमार साहू, नरेश कुमार मेश्राम, नवीन कुमार मढ़रिया, संतोष कुमार, ललित कुमार वर्मा, गणेश राम साहू, राजेश कुमार वर्मा एवं खिलेश्वर कुमार साहू शामिल है। मुख्य अभियंता एम.जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, तरुण कुमार ठाकुर एवं ए.के.गौराहा तथा रीजन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए उच्चमान वेतनमान प्राप्त एवं पुनर्पदनामित कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की गई हैं।

Related Articles

Back to top button