छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अब भिलाई के एसबीएस हॉस्पिटल में न्यूनतम दर पर हो सकेगी डैलासिस स्व.सरदार दलबीर सिंग जी के तृतीय पुण्य तिथि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए इस सुविधा को प्रारंभ किया।

1. स्वर्गीय बीरा जी के पुण्यतिथि पर दी गई सौगात। 2.सीएम के बेटे चैतन्य बघेल ने किया उद्घाटन3.अब न्यूनतम दर पर डैलासिस होना संभव एंकर

भिलाई के एसबीएस हॉस्पिटल में गरीबों के लिए न्यूनतम दर पर डैलासिस की सुविधा शुरू की गई है। वरिष्ठ समाज सेवी स्व.सरदार दलबीर सिंग उर्फ बीरा सिंग जी के तृतीय पुण्य तिथि पर उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू भईया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने फीता काट कर इस सुविधा को प्रारंभ किया उन्होंने हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा की अब इस हॉस्पिटल में गरीबों को सुविधा प्रदान करने हेतु उन्नत एवम आत्धुनिक डैलासिस मशीन के साथ-साथ कुशल ऑपरेटर की व्यवस्था की गई है जिससे न्यूनतम दर पर डैलासिस होना संभव होगा।

Related Articles

Back to top button