वी. वाय टी कॉलेज के एन .सी.सी. सैनिकों ने पुनीत सागर अभियान चलाया
दुर्ग: बटालियन एन. सी. सी. दुर्ग से सम्बंधित शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के एन.सी.सी. अधिकारी एवं एन. सी. सी. छात्र-छात्राओं ने गणेश तलाब हुडको में पुनीत सागर अभियान चलया गया एन.सी.सी. अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत ने बताया कि यह अभियान 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगी जिसमें तालाब ,नहर ,नाला ,नदी व अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ व लोगो मे जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करेगी जिसके तहत गणेश तलाब हुडको से एन. सी. सी.सैनिकों ने प्लास्टिक, खंडित मूर्तियां ,कचरा पूजा सामग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र किया और इसका उचित प्रबंधन किया व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए सैनिकों ने हुडको वार्ड में रैली के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ जल नियकायों से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छ जल निकायों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी और लोगों से अपील किया कि जल नियकायों को प्लास्टिक व अन्य कचरा से मुक्त रखना चाहिए जिसका नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और पुनीत सागर अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छ जल निकाय अभियान कि नागरिकों ने सराहना किया व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर .एन .सिंह ने एन.सी.सी. सैनिकों द्वारा चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उसकी प्रशंसा की ।अभियान में एन.सी.सी. केयर टेकर प्रशांत दुबे एव जे. यू. ओ.अनुराग कुमार यादव, जे. यू. ओ. कुणाल सिंग, टी कृतिक रेड्डी, नेहा जोगी ,श्रद्धा यादव, साझी वर्मा , अभिषेक नेमा , खिलेश्वर , दिव्या पंडरिया एवं बड़ी संख्या में एन.सी.सी. के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।