छत्तीसगढ़ स्पेशलसरगुजा जिला

हाथियों के आतंक से लोग परेशान, घर छोड़कर जाने में मजबूर

सरगुजा:  हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का आलम फ़ैल गया है.  शाम होते ही बस्ती खाली करनी पड़ रही है. वहीं हाथियों के घरों को तोड़ने और फसलों को रौंदने का सिलसिला जारी है. बता दें कि 11 हाथियों का दल  उदयपुर वन परिक्षेत्र के गांवों में उत्पात मचाए हुए है. वन अमला दल की सतत् निगरानी कर रहा है, लेकिन हाथियों के दल को फसल और घरों को नुकसान पहुंचाने से रोकने में नाकाम है. बीती रात ग्राम रामनगर बेवरापारा पंडो बस्ती मे हाथियों के दल ने जवाहिर पंडो, रंग लाल पंडो, अर्जुन पंडो के घर को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने के साथ अंदर रखे सामानों को भी तहस-नहस कर दिया घर में रखे बर्तन व अन्य सामानों के साथ मुर्गियों को भी रौंद दिया है. इसके पहले हाथियों के आने की सूचना पर रात में बस्ती के लोगों को आनन-फानन मे दूसरे मोहल्ला में शिफ्ट कराया गया था

 

Related Articles

Back to top button