छत्तीसगढ़ स्पेशलबलौदाबाजार ज़िलाबालोद जिला

एक ऐसा मन्दिरं जंहा माता को ईंट और रेत चढ़ाया जाता है , जानिए क्या है मंदिर की कहानी…

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गांव ऐसा है जहां ग्रामीण परेतिन दाई की पूजा करते हैं

बालोद:   अर्जुन्दा नगर पंचायत से 4 किलोमीटर दूर बसे गांव झींका, जहां सड़क किनारे स्थापित परेतिन दाई का मंदिर है  ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों के लिए भी आस्था का केंद्र बन गया है. वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मंदिर के सामने मार्ग से जो भी राहगीर चबूतरा घुमा नीम पेड़ के सामने बिना माथा टेके आगे बढ़ते थे, उनके साथ अप्रिय घटना हो जाती थी.  आखिरकार ग्रामीण इस स्थान पर रुककर पूजा और प्रणाम कर आगे बढ़ने लगे. जिसके बाद अनहोनी घटनाएं होना बंद हो गई. तब से यह परंपरा चलते आ रही है. दिन-ब-दिन (परेतिन दाई) के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. आज ग्रामीणों और भक्तों की मदद से मंदिर स्थापित की गई है. जहां नवरात्र के 9 दिनों तक विधि विधान से ग्रामीण पूजा पाठ करते हैं

ग्रामीणों के मुताबिक जब किसी के घर जब नवजात बच्चे लगातार रोने लगते हैं या कोई नया बच्चा घर में जन्म लेता है तो परिवार वाले यहां पहुंचकर काले रंग की चूड़ी और काजल परेतिन दाई को चढ़ाते हैं. जिसके बाद बच्चा रोना बंद कर देता है. साथ ही इस मंदिर से गुजरते वक्त जो भी समान हो चाहे खाने पीने की समान हो या बिल्डिंग मटेरियल सम्बंधित समान इट रेत गिट्टी हो सभी परेतिन माता को पहले चढ़ाया जाता है

परेतिनदाई के सामने से जो कोई भी गुजरता है तो बिना माथा टेके नहीं जाता है. यहां बिना पूजा कीए कोई गुजरता है तो कोई न कोई अनहोनी होती है. टिकरी गांव के रहने वाले रितेश देवांगन बताते हैं कि दोनों नवरात्र में यहां परेतिन दाई की पूजा अर्चना की जाती है. मनोकामना पूरी होती है.

Related Articles

Back to top button