मुख्य मंत्री बघेल अपने वादे से मुकरे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा – संजीत विश्वकर्मा!
तहलका न्यूज दुर्ग // 01/10/2022 को राजधानी रायपुर में राज्य पाल को हसदेव अरण्य में काटे जा रहे हैं वृक्षों को लेकर लगभग 10 लाख वृक्षों को बचाने! जल, जंगल, जमीन के लिए आंदोलन कर वहा के लोगों के साथ खड़ी है लेकिन कांग्रेस भाजपा दोनों ही मौन धारण कर अडानी के गोद में जाकर बैठे हुए हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी जी ने कहा कि कांग्रेस अपने किए वादे मुकर गई हैं, वहा के रहवासियों के लिए! जल, जंगल, जमीन के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा वहा के रहवासियों के साथ हैं, चाहे जान भी क्यू न देनी पड़ जाए हम जंगल नही कटने देंगे, संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि इस आंदोलन में हम वहा के रहवासियों के लिए हसदेव अरण्य के जंगल के लिए लड़ने को तैयार हैं!
राज्य पाल के उपस्थित ना होने की वजह से उनके असिस्टेंट को ज्ञापन दिया 15 दिनों के भीतर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ हसदेव विषय में बैठकर बात करने का आश्वासन दिया!
प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रदेश एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सभी सक्रिय कार्यकर्ता संजीत विश्वकर्मा, हरप्रीत सिंह बल, विशाल देशमुख, बब्बन सिद्दीकी, मोहसिन अहमद, शशी भूषण, संतोष नाग, रामकुमार साहू, मनहरण लाल साहू, जगदीश नागेश, लक्ष्मी वर्मा, पिंकी बेनुआ, कामनी यादव, रवि महानंद, विष्णु साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में शामिल हुए!