छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

शिव चंद्राकर, टेकराम यादव, कुलेश्वर प्रसाद साहू हुए ससम्मान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त

कोतवाली थाना प्रभारी ने स्मृति चिन्ह, गिफ्ट, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

दुर्ग:  पुलिस कोतवाली थाना विभाग में पदस्थ शिव चंद्राकर, टेकराम यादव, कुलेश्वर प्रसाद साहू की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। जिन्हें शिवा सिंह एवं स्टाफ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल, एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये। सेवा निवृत्त आरक्षक शिव चंद्राकर,  टेकराम यादव, आरक्षक कुलेश्वर प्रसाद साहू ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया।

 

थाना प्रभारी ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्त तीन । शिव चंद्राकर,टेकराम यादव,कुलेश्वर प्रसाद साहू को दुर्ग के कोतवाली थाना में तत्परता से कार्यरत रहे।लगभग 41 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त  शिव चंद्राकर, टेकराम यादव,कुलेश्वर प्रसाद साहू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।

 

Related Articles

Back to top button