कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल
क्रेन का टायर फटने से कर्मचारी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
कोरबा। क्रेन का टायर फटने से एक एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. क्रेन की बेरिंग खराब होने की वजह से उसे रिपेयरिंग के लिए दीपका महाप्रबंधक कार्यलय के पास ले जाया गया था. इस दौरान टायर खोलते समय अचानक फट गया, जिससे चोट लगने से दीपका वर्कशॉप में कार्यरत सीनियर मैकेनिकल फिटर लालदास खरे की मौत हो गई. वहीं सहकर्मी घनश्याम गभेल के हाथ में चोट आई है, और एक ठेका श्रमिक के पैर में चोट आई है. दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.