छत्तीसगढ़ स्पेशलरायगढ जिला

डीएम: माहवारी स्वच्छता को जागरूक किया जाये

रायगढ़। माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन पर किए जा रहे कार्य की कलेक्टर साहू ने समीक्षा की। जिले के दो स्थानों में सेनेटरी पेड बनाये जा रहे है। जिस पर कलेक्टर साहू ने कहा कि पावना द्वारा निर्मित सेनेटरी पेड अच्छी है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ शहरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता पर किशोरी एवं महिलाओं को सेनेटरी पेड इस्तेमाल के लिए जागरूक किया जाए। जिले में 1162.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में  1162.9 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 1392.7 मिली मीटर, पुसौर में 1448.7, खरसिया में 1146.7, सारंगढ़ में 1349.5, बरमकेला में 1033.8, घरघोड़ा में 927.6, तमनार में 1199.6, लैलूंगा में 1175.7, धरमजयगढ़ में 1081.4, सरिया में 1100.2 एवं छाल में 936 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button