छत्तीसगढ़ में अब पानी की चिंता खत्म: 12 बड़े जलाशयों में से 9 में 90 से 100% तक भरे

रायपुर: जून की पहली बारिश से सितम्बर के आखिरी सप्ताह के बीच प्रदेश के छोटे-बड़ें बांधों के जलाशयों में करीब 90% जलभराव हो चुका है। पानी के इस भंडार ने अगले सीजन की चिंता खत्म कर दी है। प्रदेश के 12 बड़े जलाशयों में से 9 में 90% से 100% तक जलभराव की स्थिति है। बिलासपुर के अरपा भैंसाझार, महासमुंद के कोड़ार और कोरबा के मिनीमाता बांगो जलाशय में ही पिछले कुछ वर्षों की तुलना में कम पानी है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक प्रदेश के 12 बड़े जलाशयों में 4756.670 मिलियन घन मीटर पानी इकट्ठा हो चुका है। यह इन बांधों की कुल भराव क्षमता का करीब 88.81% है। यह पानी पिछले दो वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा ही है। बड़े बांधों में सबसे अधिक 2445.57 मिलियन घन मीटर पानी कोरबा में हसदेव नदी पर बने मिनीमाता बांगो जलाशय में है। यह इस जलाशय की क्षमता का केवल 84.5% ही है।
धमतरी में महानदी पर बने रविशंकर सागर जलाशय में 715.99 मीलियन घन मीटर पानी है। यह जलाशय की क्षमता का 93.35% है। इस बांध के गेट खुले हुए हैं, जिससे नहरों में भी पानी जा रहा है। गरियाबंद में पैरी नदी पर बने सिकासार जलाशय, बिलासपुर के खारंग जलाशय और मुंगेली के मनियारी जलाशय में 100% तक जलभराव की स्थिति है। य
महासमुंद के कोडार जलाशय में 66.48% पानी है। यह पिछले साल की तुलना में बेहतर जलभराव बताया जा रहा है। सबसे कम पानी बिलासपुर में अरपा नदी पर बने अरपा-भैंसाझार जलाशय में है। इसमें केवल 6.96 मीलियन घन मीटर पानी का भराव हो पाया है।
12 बड़े जलाशयों के अलावा प्रदेश भर में फैले 34 मझोले स्तर के जलाशयों में 936.710 मीलियन घन मीटर पानी भर चुका है। यह इन जलाशयों की क्षमता का 93% है। पिछले दो सालों में इन बांधों में अधिकतम 86% ही जलभराव हो पाया था। इन 34 में से 10 में 100% जलभराव है।
रायपुर जिला स्थित कुम्हारी जलाशय और सरगुजा के बांकी सिंचाई जलाशय में सबसे कम पानी है। कुम्हारी जलाशय में 28 सितम्बर को केवल 32.78% पानी था। वहीं सरगुजा के बांकी जलाशय में 32.28% ही जलभराव हो पाया था। रायपुर के पेण्ड्रावन जलाशय में भी केवल 70% पानी इकट्ठा हो पाया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक जून से 28 सितम्बर की सुबह तक औसतन 1255 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। यह पिछले 10 सालों के औसत सामान्य बरसात 1135 मिलीमीटर से 11% अधिक है। इनमें से 13 जिलों में सामान्य से अधिक पानी बरसा है। बीजापुर में तो सामान्य से 91% अधिक बरसात हो चुकी है। वहीं 15 जिलों में सामान्य बरसात बताई जा रही है। वहीं पांच जिलों में सामान्य से कम पानी बरसा है। इसमें मध्य क्षेत्र का केवल एक जिला बेमेतरा शामिल है। शेष चार जिले सरगुजा संभाग के हैं। सरगुजा जिले में ही सामान्य से 48% कम बरसात दर्ज हुई है। कम बरसात की वजह से उन इलाकों में फसलों को नुकसान हुआ है।