जिले के पांच स्वामी आत्मानंद स्कूलों मे शिक्षकों व अन्य पदों की संविदा भर्ती मे पारदर्शिता व स्पष्टता का अभाव…चयन प्रक्रिया संदेहास्पद…

संविदा भर्ती मे धांधली व गडबडी का आरोप…
चयन प्रक्रिया संदेह के दायरे मे..सवालो के घेरे मे..
जिले के आला अफसर मौन क्यो…
नवीन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मे संचालित,05स्वामीआत्मानंद स्कूलो मे शिक्षको व अन्य पदो की भर्ती की जाना थी। प्रशासनिक स्तर पर बकायदा अभ्यर्थियों से
आवेदन प्रत्र मंगाये गये थे। अभ्यर्थिये को दो बार भर्ती प्रक्रिया से गुजारना पड़ा,। पहली भर्ती प्रकिया कुछ कारणो से निरस्त कर दी गई। दूसरी बार पुनः 15/07/2023 को वॉक इन इन्टरव्यूह के नाम पर भर्ती प्रक्रिया अपनायी गई। बताया जा रहा है कि, इस भर्ती प्रक्रिया मे एैसे कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई कि,जोकि वर्तमान मे स्वामी आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षक है। विषयवार दावाआपत्ति और निराकरण 16/07/2023को इनके द्दारा किया गया है।
जो भर्ती प्रक्रिया के संदेह को जन्म देता है। पात्र अपात्र सूची जारी नहीं की गई। दावाआपत्ति करने का मौका अभ्यर्थीयो को नहीं मिला, आनन फानन मे चयन सूची जारी कर दी गई।
उल्लेखनीय है कि नयी,पुरानी, संविदा भर्ती प्रक्रिया का मामला , न्यायालय तक पहुंच चुका है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नयी ,पुरानी पहली बार जिले के आत्मानंद स्कूलों मे शिक्षको व अन्य पदों पर भर्ती प्रकिया को लेकर,कहीं पर पारदर्शिता व स्पष्टता को लेकर ,तो कहींं,
सामाचार मे विज्ञापन को लेकर ,तो कहीं जिले के बेबसाईट को लेकर,तोजिल् कहीं एक ही समय पर तीन जगह स्थान को लेकर
,तो कहीं मापदंड व अंकसूची दस्तावेज को लेकर, कहीं निरस्त सूची को लेकर अभ्यर्थियों मे नाराजगी है जिसे नकारा नहीं जा सकता ।
बहरहाल जिले के संविदा भर्ती प्रक्रिया को लेकर बालक पालक व जनमानस की नाराजगी कब दूर होगी कहा नही जा सकता। लेकिन जिले के आत्मानंद स्कूलो मे संविदा भर्ती प्रक्रिया को लेकर जिलेकेआलाअफसर आखिर क्योंमौन साधे हुये हैं जो इस आदिवासी बाहुल्य जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट