छत्तीसगढ़ स्पेशलराजनांदगांव जिला

गोली मारकर शिवनाथ नदी में फेंकी थी लाश, आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। शिवनाथ नदी में मृत मिले आदित्य उर्फ गोविंदा सौदागर की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी गोविंदा के पूर्व परिचित  हैं। हत्या के मास्टर माइंड ने बताया कि गोविंदा उसके छोटे भाई को मारने की बात कहता था, उसे धमकाया था। उसी का बदला लेने उसकी हत्या कर दी। पीएम में सामने आया कि गोविंदा के सिर पर पिस्टल से गोली मारी गई है। बसंतपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिस दिन गोविंदा अपने घर से  निकला था, उसके बाद से फुटेज चेक की गई। जिसमें गोविंदा को मोपेड पर बैठाकर ले जा रहे दो संदेही दिखे। पुलिस ने दोनों का पता शुरू किया। जिसमें हत्या के मास्टर माइंड रमेश साहू उर्फ पिंटू खरपट्टा (30 वर्ष) की पहचान हुई। पुलिस ने तत्काल रमेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने साथी जावेद खान (20 वर्ष), युवराज राजपूत और एक नाबालिग के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। आरोपियों ने बताया कि वह लगातार गोविंदा के साथ देर रात तक घूमते रहते थे। वारदात वाली रात भी सभी एक साथ घूम रहे थे। सभी बख्तावर चाल के गली नंबर एक के पास रात करीब 12 से 1 बजे के बीच पहुंचे। इसी दौरान मौका देखकर रमेश साहू ने अपनी पिस्टल से गोविंदा के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद गोविंदा के शव को मोपेड में बीच में रखकर शिवनाथ नदी में फ़ेंक दिया।

Related Articles

Back to top button