बस स्टैंड के पास मिली एक सड़ी-गली लाश:
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के कोटमी बस स्टैंड के पास एक लाश मिली है। बेहद सड़ी-गली हालत में ये लाश साहू तालाब के पीछे मिली है। शव का हाथ भी गायब है। कुछ लोगों ने लाश देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही कोटमी कला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।। शव पूरी तरह से सड़ गया है। हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया है। शव का न तो सिर है और न तो दोनों हाथों की हड्डियां, इससे ऐसा लगता है कि कत्ल करने के बाद शव के अंगों को काटा गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पूछ ताछ में पता चला की ग्राम सकोला कोटमी का रहने वाला अंकित उर्फ छोटू श्रीवास्तव लापता है, ऐसे में शव की शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को भी बुलाया गया है। परिजनों से लाश की शिनाख्त करवाने के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य थानों को भी सूचना दी गई है और आसपास के इलाकों में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिछले दिनों गुमशुदगी की और भी रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं। मुखबिरों को भी काम में लगा दिया गया है|