जंगल में सागौन लकडी काटते समय ग्रामीण पर कार्यवाही ना करते हुए 50 हज़ार रूपये का मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

कबीरधाम: जिले के थाना कुकदुर के मार्ग पर वन विकास निगम कवर्धा परियोजना मंडल के अधिकारी डिप्टरी रेंजर प्रवीण सिंह परिहार पिता स्व० खम्मनसिंह उम्र 42 साल, 02. डिप्टी रेंजर अनिल कुर्रे पिता मंगताराम कुर्रे हाल निवासी बैराग पारा पंडरिया के द्वारा मृतक बुधराम बैगा को कमराखोल जंगल में सागौन लकडी काटते समय पकड़े जाने पर कार्यवाही नहीं करने के बदले 50 हज़ार रूपये का मांग कर प्रताड़ित करने से मृतक मुनमुना खार जंगल में कर्रा पेड़ के डगाल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लेने से थाना कुकदूर में भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो का पता तलाश किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान विवेचना के आरोपी गण वन विकास निगम कवर्धा परियोजना मंडल के अधिकारी डिप्टरी रेंजर प्रवीण सिंह परिहार पिता स्व० खम्मनसिंह उम्र 42 साल, 02. डिप्टी रेंजर अनिल कुर्रे पिता मंगताराम कुर्रे हाल निवासी बैराग पारा पंडरिया के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपियों को आज दिनांक-26.09.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।