अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
स्कूल से गायब है शिक्षिका, कोठार के ग्रामीणों ने किया हटाने की मांग
कवर्धा जिले के ग्राम कोठार के ग्रामीणों ने शास. पूर्व. माध्य. शाला से लगातार अनुपस्थित शिक्षिका को हटाने की मांग कलेक्टर से की है| ग्रामीणों ने अपने सिकायत पत्र में कहा है की माहेनूर शेख शि. एल. बी. शास. पूर्व. माध्य. शाला कोठार को शीघ्र इस विद्यालय से हटावे क्योंकि जब से इस शाला में कार्यभार के बाद किसी प्रकार की रूचि पूर्वक कोई कार्य नहीं करती जिसकी शिकायत समय-समय पर हमारे द्वारा दिया गया है ग्रामीणों ने इस शिक्षिका की विद्यालय में इसकी आवश्यकता नहीं है समस्या सदैव बनी रहती है| सरपंच तोरनलाल साहू, शाला प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष रामानुज पाली , गजाधर साहू, रामनारायण, निर्मलदास, दिनेश, सुगनीरम, धनेश शाहू, मनोज सहित ग्रामीणों ने सीघ्र कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है|