अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें
हरमो विवाद: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बैठक के बाद करेंगे कलेक्टर एसपी से मुलाकात
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बैठक में रहेंगे मौजूद

कवर्धा| गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक 5 अप्रैल को कबीरधाम जिला मुख्यालय में रखा गया है, जिसमें गो. ग. पा. के राष्ट्रीय संगठन मंत्री नंदकिशोर राज कवर्धा में आगमन हो रहे है| इस बैठक में मुख्य रूप से 3 मार्च को हुए घटना का जायजा लेने तथा जेल में बंद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने जायेंगे, दोपहर 1 बजे के पश्चात् पार्टी बैठक में शामिल होकर गो. ग. पा. के आगामी रणनिती पर व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सुझाव दिए जायेंगे तथा क्षेत्र में अनेक समस्याओं को लेकर व जल जंगल जमीन, पेशा कानून, विस्थापन, आदिवासियों कि 32 प्रतिशत आरक्षण जैसे विषयों पर प्रेस वार्ता करेंगे| शाम 4 बजे जिला कलेक्टर व पुलिस अधिकक्षक महोदय से मिल कर जन समस्याओं पर चर्चा करेंगे|