पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह जी को, सीएम भूपेश बघेल ने दी जन्मदिवस की बधाई
सभी देशवासीयों की ओर से आपको जन्मदिवस की बहुत- बहुत बधाई एवम हार्दिक शुभकामनाएँ
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा, ऐसे राष्ट्रकर्मी जिनके कार्यकाल को देश याद करता है, गर्व करता है, एक ऐसे राष्ट्र सेवक जिन्होंने भारत को आर्थिक अस्थिरता से बाहर निकाला। पूर्व प्रधानमंत्री, प्रेरणा पुंज डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी देशवासी आपकी अच्छी सेहत और दीर्घायु की कामना करती हैं।
मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 13वें प्रधानमंत्री थे। साथ ही साथ वे एक अर्थशास्त्री भी हैं। लोकसभा चुनाव २००९ में मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिनको पाँच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था।