छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नवरात्रि पर सभी देशवासीयों को दी शुभकामनाएं

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने देशवासीयों के सुख समृद्धि के लिए कामना की 

रायपुर।  नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कामना करते हुए कहा कि मां दुर्गा की आराधना एवं उपासना का यह पर्व प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.  नवरात्रि की शरुआत प्रतिपदा तिथि को अखंड ज्योति और कलश स्थापना के साथ होती है. पवित्र कलश की स्थापना के बाद ही देवी की उपासना की जाती है. शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार, 26 सितंबर को सुबह 03 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगी और मंगलवार, 27 सितंबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर इसका समापन होगा.

Related Articles

Back to top button