छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

सिमर्स क्लब में खुलेआम शराब परोसती, नज़र आई आबकारी विभाग की टीम…

रायपुर। विधानसभा रोड के आमासिवनी इलाके में स्थित सिमर्स क्लब पर देर रात आबकारी विभाग की टीम ने   खुलेआम शराब परोसती हुई नज़र आई , जहां आबकारी अमले ने क्लब को तत्काल बंद करा मौके पर खाली कराया। आपको बता दें कि सिमर्स क्लब की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों तक लंबे अरसे से पहुँच रही थी, क्लब में देर रात तक लाउडस्पीकर बजाए जाने के साथ ही नियत समय के बाद भी खुलेआम शराब परोसने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी जिसके बाद  देर रात आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह अमले के साथ मौके पर पहुंची और क्लब को बंद कराते हुए संचालकों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही क्लब की दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। देर रात हो रही शराब पार्टियों में शामिल होने पहुँच रहे सैकड़ों की संख्या में युवा सडक़ पर ही गाड़ी खड़ी कर पार्टी करने क्लब के अंदर चले जाते हैं। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार होने की वजह से आवाजाही प्रभावित होती है|

क्लब में पार्किंग की सम्पूर्ण रूप से व्यवस्था नहीं होने के चलते तकरीबन 3-4 सौ चार पहिया वाहन सडक़ को जाम कर लगाए जाते है, जिन पर नियम के तहत नो पार्किंग की चालानी कार्यवाही तक नहीं होती। इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे कार संचालकों पर सख्ती बरतने पुलिस की कोई कार्यवाही आज तक नजर नहीं आई। जिसके चलते आधी रात नशेड़ी युवा क्लब से निकल तेज  रफ्तार से वाहन चला शहर में उधम मचाते हैं।

 

Related Articles

Back to top button