सरगुजा सम्भाग में हाथियों की उत्पात जारी, एक महिला की ली जान

हाथियों के उत्पात से एक महिला की, गई जान
पुरे गाँव में हाथियों ने मचाया कोहराम
सरगुजा। हाथियों का उत्पात बढता ही जा रहा है। भकुरा गांव में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। खेत गई महिला पर हाथियों ने हमला कर दिया। गांव के घरों को तोड़ -फोड़ कर फसलों को बर्बाद कर रहा है, गांव में हाथियों का दल डेरा डाल दिया है। दल में हाथियों के साथ एक शावक भी मौजूद है। पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दे दी गई।
हाथियों का दल लुंड्रा इलाके से भकुरा गांव पहुंचा है। वन विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेकर हाथियों की निगरानी में जुटी है। हाथियों की मूवमेंट पर वन अमला लगातार नजर बनाए हुए है। बता दें कि सरगुजा संभाग में लगातार हाथी के हमले से लोग दहशत में हैं। मैनपाट में 8 से 9 हाथी और उदयपुर ब्लॉक में 11 हाथियों का दल मौजूद है। हाथी मित्र और वन विभाग की मदद से ग्रामीण अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। उदयपुर के प्रभावित इलाके में लोगों को आंगनबाड़ी और स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है।