कोरबा जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत:

समय पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलने पर हुई मौत  

कोरबा। करतला विकासखंड के बड़वार गांव में सांप के काटने से एक  व्यक्ति के मौत गई , परिजनों का आरोप है की समय पर अम्बुलेंस नहीं मिलने पर उसकी हुई है, जबकि एंबुलेंस सेवा के प्रतिनिधि ने इसे खारिज कर दिया, इससे पहले परिजन उसे करतला अस्पताल में सही स्थिति में ले गए थे. एक जहरीले सांप के काटने से मनमाड गावं के रहने वाले रामप्यारी राठिया की मौत हो गई. घटना की जानकारी सबसे पहले उनकी बेटी रामप्यारी को हुई, जिसके बाद गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल ले जाया गया, देव कुमारी ने बताया कि करतला  अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को कोरबा अस्पताल ले जाने के लिए 108 संजीवनी एंबुलेंस को फोन किया गया, पर समय उसकी सुविधा नहीं मिलने से व्यक्ति की मौत हो गई , ऐसा परिजनों का आरोप है.  मृतक के पड़ोसी हेमसिंह  का कहना है की अम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर था, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था, सिर्फ नाम के लिए रखा गया था. इस घटनाक्रम को लेकर हमने एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइडर के जनसंपर्क अधिकारी अमित वर्मा से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी  परिवार को भी नहीं थी. मृतक की स्थिति काफी नाजुक थी. उसे ऑक्सीजन सपोर्ट देने का काम किया गया.

 

Related Articles

Back to top button