अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

समिति प्रबंधक ने किसानों के साथ धोखेबाजी…

 कबीरधाम:  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव शाखा पंडरिया के पर्यवेक्षक/प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा लिखित शिकायत किया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरझिटी नया पं.क्र. 209 के 116 किसानों द्वारा के.सी.सी. की राशि 2254161.96रू. सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरझिटी नया पं.क्र. 209 के तत्कालिन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर पिता स्व0 चैतराम चंद्राकर उम्र 41 साल ग्राम पड़की थाना पंडातराई जिला कबीरधाम के पास जमा किये थे । जिसकी पावती किसानों को तत्कालिन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर ने दिया था । उक्त राशि को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव शाखा पंडरिया में कुल राशि 2254161.96रूपये को तत्कालिन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर को जमा करना था जो उक्त राशि को जमा न कर छल पूर्वक गबन किया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुण्डा में धारा 420,409 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा तत्कालिन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर ग्राम नरौली के सुसायटी में अतिरिक्त प्रभार में था जो माह अप्रैल के खादद्य सामाग्री को राशन हितग्राहियों को वितरण न कर सुसायटी प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर के द्वारा खादय सामाग्री करीबन 448148रू का गबन किया है जिसकी रिपोर्ट पर धारा 409भादवि, 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने थाना कुण्डा इंचार्ज प्रभारी डी0एन0यादव को पतासाजी कर गिरफ्तार किये जाने निर्देशित करने पर पंकज पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा-निर्देश पर थाना इंचार्ज प्रभारी कुण्डा उप निरी0 डी0एन0 यादव एवं सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल टंडन एवं प्र0आर0 ओमप्रकाश धुर्वे एवं अन्य स्टाफ को उक्त विवेचना कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित कर थाना कुण्डा, पंडरिया, पांडातराई क्षेत्र में लगातार पतासाजी किया जो अपने सकुनत में मिला जिसे अपराध के संबंध में पुछताछ किया जाकर आरोपी शत्रुहन चंद्राकर पिता स्व0 चैतराम चंद्राकर उम्र 41 साल ग्राम पड़की थाना पंडातराई जिला कबीरधाम को गिर0 कर विधिसंगत् रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक डी0एन0यादव थाना इंचार्ज प्रभारी कुण्डा एवं सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल टंडन, प्र0आर0 ओमप्रकाश धुर्वे, भोलाराम यादव, रमेश कश्यप, आर0 कल्याण गेंड्रे, शत्रुहन साहू, चित्रांगद धुर्वे,आलोक तिवारी, संजय डोरे,सै0 विकास पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।

• 116 किसानों के द्वारा जमा की गई के.सी.सी. की राशि 2254161.96रूपये का किया गबन
• ग्राम नरौली सुसायटी के राशन हितग्राहियों का 448148रू. का राशन किया गबन

 

Related Articles

Back to top button