छत्तीसगढ़ स्पेशल
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार..

बागबाहरा: पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपी का घर बाडी वार्ड नं 7 बस स्टैण्ड के पीछे बागबाहरा में आरोपी ईश्वर ध्रुव पिता पाण्डूराम ध्रुव उम्र 34 साल साकिन, जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे एक-एक लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में एक-एक लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब भरी हुई कुल जुमला 11 लीटर पुलिस के हाथ लगी, जिन्हे मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा लिया गया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया।