कोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

बांस के डंडे से पीट-पीट कर शराबी पत्नी की ली जान..

कोरिया: पति का शराब पीना तो आम बात है लेकिन यदि पत्नी भी शराब पिने लग जाये तो,  इस परिवार को कौन संभालेगा और इसका असर बच्चों पर क्या पड़ेगा, इतना ही नही यह परिवार कैसे खुशहाल रहेगा यह सोचा भी नहीं जा सकता। एक शराबी पत्नी ने शराब पीने से मना करने पर अपने पति के साथ गाली गलौच करने लगी तभी गुस्साए पति ने पत्नी की डंडे से पीट पीट कर हत्या उसकी कर दी। आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था, जिसे पत्नी जुट्टी बनाकर बाहर बेचकर और फिर शराब पीकर लडखडाते हुए शाम को घर आई और दरवाजे के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठाकर ले गया।

मृतिका सुबह उठकर घर से बाहर निकली और फिर करीब 7 बजे शराब पीकर घर वापस आई और पति को शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी। इस दौरान आरोपी के मना करने पर मृतिका द्वारा आरोपी लालमन सारथी को अश्लील गाली गलौज करने लगी। तभी आरोपी लालमन सारथी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी सुनिता सारथी को बांस के डंडा लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी और वहां से चला गया। मामले की जानकारी होने पर थाना चरचा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  बांस के डंडे को जप्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button